5th National Convention

» Events » 5th National Convention
photo_2025-07-25-02-57-44

5th National Convention

Date: March 6, 2021

एग्रीविजन द्वारा आयोजित 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में श्रद्धेय स्वामी काद्सीद्धेश्वर महाराज जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। इस सत्र के विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्; डॉ. आर. सी. अग्रवाल, उप-महानिदेशक (कृषि शिक्षण),  भा.कृ.अनु.प; डॉ. रघुराज किशोर तिवारी, प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार समिति; डॉ. एस. के . चौधरी, उप-महानिदेशक (एन आर एम),  भा.कृ.अनु.प एवं श्री सूरज भारद्वाज, राष्ट्रीय प्रमुख एग्रीविजन के द्वारा अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इस सत्र में सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय डॉ अमित कुमार गोस्वामी, वैज्ञानिक उद्यानिकी विभाग,भा.कृ.अनु.प के द्वारा एवं श्री शुभम सिंह पटेल, राष्ट्रीय संयोजक एग्रीविजन के द्वारा आभार व्यक्त  किया गया। इस सत्र में क्विज़ एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया एवं इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का बड़े ही हर्ष के साथ समापन किया गया।