AGRIVISION 2023 - 7th National Convention

» Events » AGRIVISION 2023 - 7th National Convention
photo_2025-07-25-00-33-15

AGRIVISION 2023 - 7th National Convention

Date: May 5, 2023
Venue: NASC Complex, Dev Prakash Shastri Marg, Opp. Dasghara, Pusa Campus, New Delhi 110012

"स्वावलंबी कृषि-आत्मनिर्भर भारत" विषय पर नास कॉमप्लेक्स दिल्ली में आयोजित किये जा रहे एग्रीविजन के 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री कैलाश चौधरी जी, केंद्रीय राज्य मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार; श्री अशीष चौहान जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अ.भा.वि.प. एवं डॉ. ए. के. सिंह, कुलपति, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय; डाॅ. जे. के. जेना, उपमहानिदेशक मतस्य विज्ञान, भा. कृ. अनु. परि. उपस्थित रहें। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का आगाज किया।

 "तकनीकी सत्र-2" में अध्यक्ष के रूप में डॉ. आई. एम. मिश्रा, कुलपति, वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, परभणी, एवं वक्ता के रूप में डॉ. सी. तारा सत्यवती, निदेशक, भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, भा. कृ. अनु. परि.; डॉ. सुधाकर पांडेय, सहायक महानिदेशक, उद्यानिकी, भा. कृ. अनु. परि.; डॉ. सीमा जग्गी, सहायक महानिदेशक शिक्षण, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के द्वारा वक्तव्य प्रस्तुत किया गया।

एग्रीविजन के 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन के "समापन सत्र" में मुख्य अतिथि माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जी रहें। इस सत्र में अध्यक्ष के रूप में डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, अध्यक्ष, पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार प्राधिकरण एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री निखिल रंजन जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अभाविप; डॉ. बी. आर. कम्बोज, कुलपति, चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय; डॉ. बी. एन. त्रिपाठी, उप महानिदेशक, पशु विज्ञान, भा. कृ. अनु. परि. एवं डॉ. रघुराज किशोर तिवारी जी, राष्ट्रीय सलाहकार समिति प्रमुख एग्रीविजन उपस्थित रहें।