
विकसित भारत 2047 के दिशा में कृषि छात्रों की भूमिका एवम योगदान” विषय पर संवाद एवं संगोष्ठी, छत्तीसगढ़
एग्रीविज़न छत्तीसगढ़ द्वारा कृषि छात्रों के मध्य इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय में "विकसित भारत 2047 के दिशा में कृषि छात्रों की भूमिका एवम योगदान" विषय पर संवाद एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एग्रीविज़न के राष्ट्रीय प्रमुख श्री विक्रम सिंह फरसवान जी, अभाविप राष्ट्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र सोलंकी जी, अभाविप के प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा जी, एग्रीवीजन के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री भावेश वर्मा जी एवं प्रांत संयोजक श्री प्रमोद पटेल जी उपस्थित रहे।